पटना (13 सितंबर 2015)- बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण मांझी को पुलिस ने रविवार को जहानाबाद से 4.65 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
मांझी के बेटे अपनी वेंटो कार में यह कैश लेकर जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका था। जिसके बाद चेकिंग के दौरान उनकी कार में से 4.65 लाख रुपए बरामद किए गए। प्रवीण ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वह पैसा पटना के हनुमान नगर में बन रहे अपने निर्माणाधीन घर में खर्च के लिए ले जा रहा था। उन्होने बताया कि अपने भाइयों और मां से पैसा लिया था और इसे लेकर गया से पटना ले जा रहा था।
फिलहाल पुलिस ने पैसे को अपने कब्जे में ले लिया है और इस पैसे के बारे में पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू हुए आचार संहिता की वजह से कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए कैश लेकर चल सकता है।
गौरतलब है कि जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण पहले भी कई मामलों में फंस चुके हैं जिसमें पिछले साल प्रवीण के एक सेक्स स्कैंडल में शामिल होने का भी मामला सामने आया था।