Breaking News

बच्चो से पटाखे न चलाने व इको दिपावली मनाने की अपीलः संजय पुरी

rwa
नयी दिल्ली (18 अक्टूबर 2015) C4G ब्लाक की RWA ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 7 मई 2014 को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर है रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 10 सालों में दुनिया में वायु प्रदूषण के शिकार सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में होंगे । इस रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर प्रदूषण स्तर को काबू में नहीं किया गया तो साल 2025 तक दिल्ली में हर साल करीब 32,000 लोग प्रदूषित वायु के शिकार होंगे । यह बातें संजय पुरी ने रविवार को जनक पुरी के सी 4 जी ब्लॉक में संरक्षण-2015 के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए कही। वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन C4G ब्लाक की RWA ने किया ।
rwa1
उन्होने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से ओजोन परत कमजोर हो रही है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग यानि धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है । आज वायु प्रदूषण दुनिया की सबसे बड़ी पर्यावरण आधारित स्वास्थ्य समस्या मानी जा रही है, जो विश्व भर में 70 लाख से ज्यादा कम उम्र में मौतों का कारण बन रही है। इसलिए प्रदूषण से होने वाली गंभीर बीमारियों को दूर रखने के लिए सावधानियां बरतना और भी जरूरी हो जाता है। पुरी ने इस दिपावली के अवसर पर दिल्ली में वायु प्रदुषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बच्चो से पटाखे न चलाने की अपील की व इको दिपावली मनाने को कहा ।
कार्यक्रम से पूर्व RWA के पदाधिकरियो डी. एन. गोयल, सी. एस. सैनी, एस. बी. चावला, एस. के. पुरी, विनय भयाना, एस. के. अलग डॉ. आर. सी.मिश्रा, एम. सी. सक्सेना, मनोज बजाज, दिनेश कालरा, बी.एस. पठानिया, डी.पी. गुलाटी व् सुशील बोगरा ने पिछले १० वर्षो से वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए संजय पुरी का फूल मालाओं से स्वागत किया ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *