Breaking News

फंला फंला एड संस एंड ब्रदर्स से सावधान ! गुस्ताख़ी माफ!

GUSTAKHI MAAFज़हनी तौर पर ग़ुलामी से पीड़ित लोगों से बेहद माफी के साथ एक सवाल… पिछले कई साल से अपने कथित नेताओं को ढोते-ढोते अगर आपके कंधों में दम बचा हो तो, क्या अब अपने चहेते और हमदर्द नेता जी के बेटे, बेटियों, बहुओं और पोता पोतियों को राजनीतिक तौर पर ढोने,पोस्टर लगाने, उनके लिए दरियां बिछाने और नारे लगाने के लिए तैयार है। क्योंकि नेता जी के बच्चे बड़े हो गये और बेचारे वो राजनीति के रास्ते देश सेवा करने के अलावा और कर ही क्या सकते हैं।
(लेखक आज़ाद ख़ालिद टीवी पत्रकार हैं डीडी आंखों देखीं, सहारा समय, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज़ समेत कई नेश्नल चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य चुके हैं।)
(नोट- कृपया इस सवाल का नेहरु जी, इंदिरा गांधी जी, राजीव,सोनिया, राहुल, प्रियंका, मुलायम सिंह जी, शिवपाल यादव, रामगोपाल, धर्मेंद्र यादव, अखिलेश, डिंपल,संजय गांधी, मेनका, वरुण, चौ. चरण सिंह जी, अजित सिंह, जयंत, चौ.देवी लाल जी, ओ.पी चौटाला, अभय, अजय, दुष्यंत,दिग्विजय चौटाला, शरद पवार, अजित पवार. सुप्रिया सुले, राजनाथ सिंह, नीरज, पंकज, प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, सलाहुद्दीन ओवेसी, असदउद्दीन उवेसी, अकबरुद्दीन उवेसी, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप, मीसा यादव, तेजस्वी यादव या किसी भी अन्य प्रतिभावान नेता या आपके शहर, गली मौहल्ले के किसी भी तेज़ तर्रार नेता से कोई लेना देना नहीं है। ये बेचारे तो जनता के सच्चे सेवक हैं, इनका सम्मान ज़रूरी है, क्योंकि इनकी तो कई कई पीढ़ियां देश के लिए समर्पित हैं। वैसे भी देश की राजनीतिक नर्सरी के कई बेचारे ऐसे भी नेता हैं जिनके बच्चे अभी छोटे हैं, लेकिन उनके बड़े होने में भला कौन सा ज्यादा टाइम लगेगा। वैसे अगर आपके शहर या इलाके में भी कोई सांसद और विधायक या नेता जी भी अपने बेटों और परिजनों को आपके कंधों पर राजनीतिक सवारी कराने का मन बना चुके हैं, तो कृपया उनका नाम और पूरी डिटेल हमको भेजें हम उनकी भी राजनीतिक समर्पण की भावना को महिमा मंडित करेंगे। कपया जानकारी नीचे पोस्ट करें।)

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *