Breaking News

प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया

pm in kolनई दिल्ली (21 फरवरी 2016)-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को छत्‍तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के कुरुभात नामक स्‍थान से राष्‍ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया।
pm in kolkइस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रूर्बन मिशन ‘ग्रामीण आत्‍मा और शहरी सुविधाओं’ से युक्‍त कलस्‍टर आधारित विकास करने में सक्षम होगा। उन्‍होंने कहा कि यह योजना स्‍मार्ट गांवों का निर्माण करके स्‍मार्ट शहरों की पहल की पूरक बनेगी। उन्‍होंने रूर्बन कलस्‍टरों को आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बताया जो विकास को प्रोत्‍साहित करेंगे और आसपास के गांव में जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार लाएंगे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *