नई दिल्ली(7नवंबर 2015)-प्रधानमंत्री ने श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में मौजूद लोगो को संबोधित किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रूपए के पैकेज की घोषणा की । इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कश्मीरियत, जम्हूरियत, इंसानियत के संदेश का याद दिलाया । प्रधानमंत्री ने भारत की सूफी परंपरा का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत कश्मीरियत के बिना पूर्ण नहीं है’।
उन्होंने राज्य के लोगों की जम्हूरियत में उनका भरोसा जताने पर सराहना की और कहा कि जम्मू और कश्मीर की प्रगति इंसानियत पर आधारित होनी चाहिए।