नई दिल्ली(7नवंबर2015)- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर और हवा की गुणवत्ता की रोजाना निगरानी और समीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए वायु अधिनियम की धारा 18 के तहत जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे । साथ ही उन्होने नागरिकों और खास तौर से बच्चों से अपील की कि वे दिवाली में पटाखे न चलाएं। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वे सड़कों और गलियों में प्रदूषण तथा जाम की स्थिति को कम करने के लिए अपनी लेन में चलने के अनुशासन का पालन करें। उन्होंने लोगों से यह आग्रह भी किया कि वे अपने वाहनों का उचित रख-रखाव करें और छोटी दूरी के लिए साईकिल का प्रयोग करें।