opposition news गाजियाबाद(30 मई,2024) पॉलिथीन मुक्त अभियान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर लगातार गाजियाबाद में चलाया जा रहा है इसके तहत कवि नगर जोन में बड़ी कार्यवाही देखने में आई जहां प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया वहीं अवैध रूप से चल रहे तंदूर को भी बंद कराया गया है, वायु गुणवत्ता सुधार तथा स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की कार्यवाही योजना के क्रम में चल रही हैl
कवि नगर जोन में सी ब्लॉक मार्केट, बी ब्लॉक मार्केट कवि नगर, संजय नगर, गोविंदपुरम मार्केट एरिया तथा राजनगर सेक्टर 9 मे पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया तथा मार्केट एरिया में चल रहे तंदूर को भी बंद कराया गया पूरी कार्यवाही के तहत लगभग 130000 का जुर्माना भी वसूल है तथा शहर वासियों को दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की गई है, अभियान के दौरान मौके पर प्रवर्तन दल टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा जोन की टीम भी मौजूद थी l
नगर आयुक्त ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किया है प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम जन-जन को जागरुक कर रहा है तथा तंदूर में अन्य ऐसे संसाधन जिससे वायु गुणवत्ता प्रभावित होती है उन पर भी तत्काल अंकुश लगाने का कार्य निगम कर रहा है ।