पूर्वी दिल्ली(28जुलाई2015)- सामाजिक संस्था श्री गीता जयन्ती समारोह समिति की हर्ष विहार में एक विशेष मीटिंग बुलाई गई, जिस में पूर्व राष्ट्र्पति भारतरत्न स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पंजाब के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो को भी श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटी द्वारा जारी एक प्रेस के मुताबिक इस मौके पर मौजूद लोगो ने स्वर्गीय कलाम साहब के चित्र पर फूल चढ़ा कर नमन किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने कहा की स्वर्गीय कलाम साहब का निधन भारत के लिए बोहत बड़ी हानि है। इस मोके पर एसीपी नरेंदर सिंह मिन्हास ने कहा की स्वर्गीय कलाम साहब भारत के राष्ट्रपति रहते हुए देश को बहुत ऊचाई पर लेकर गए थे, और उस के बाद भी कभी युवाओ और छात्रो के लिए समर्पित रहे। और अंतिम सांस भी छात्रो के बीच ली इस मौके पर कमलकांत कैलाश गुप्ता मुकेश गुप्ता काके प्रदीप पवार यशोदा पूजा चौहान रणवीर जादोन संदीप जैन हर्षित आदि मौजूद थे।