गाजियाबाद(31 अक्तूबर2015)- प्रदेश की राजनीति में कांग्रेसी कितने निश्प्रभाव हो चुके हैं, इसका अंदाजा़ इसी बात से लगाया जा सकता है, कि सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में सदभावना यात्रा तक कांग्रेसी नहीं निकाल पाए। पुलिस के आगे बेबस कांग्रेसियों ने यात्रा के बजाए महज़ इन दोनों नेताओं की तस्वीरों पर माल्यापर्ण करके इतिश्री कर ली है। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजिल दी है। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस संयुक्त रूप से मनाया ।
इन्दिराप्रियदर्शनी पार्क में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने इन दोनों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया । इसके बाद शान्तिपूर्वक मौन सदभावना यात्रा करके पटेल चौक पहुचे जहां पर अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह ने प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह, जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना, महानगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व सुरंद्र कुमार मुन्नी, प्रदेश महासचिव सतीश त्यागी, सचिव नरेंद्र राठी, त्रिलोक सिहं, लोकेश सिंह, लालमन सिंह, रेनु अग्रवाल, कमलेश शर्मा, राजीव भाटी, छ्म्मो देवी आदि मौजूद थे।