नई दिल्ली (28 सितंबर2015)- इसरो ने किया पीएसएलवी-C-30 का सफलप्रक्षेपण ।भारत के एस्ट्रोसैट और छह विदेशी उपग्रहों को लेकर श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी C-30 सोमवार सुबह 10 बजे रवाना हुआ। यह अंतरिक्ष में भारत की एक और बड़ी कामयाबी है। इसके साथ ही भारत अंतरिक्ष में अपनी दूरबीन स्थापित करने वाला पहला विकासशील राष्ट्र बन गया है । साथ ही, यूरोपीय संघ अमेरिका और जापान जैसे देशों के क्लब में शामिल हो गया ।
इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने भारत के एस्ट्रोसैट के अलावा अपने साथ अमेरिका के चार और इंडोनेशिया व कनाडा के एक-एक उपग्रहों को लेकर प्रक्षेपित इतिहास रच दिया है। एस्ट्रोसैट की मदद से ब्रहांड को समझने में मदद मिलेगी । एस्ट्रोसैट को पृथ्वी से 650 किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में स्थापित किया जाएगा।