किरतपुर/बिजनौर(29जुलाई2015)- गरीबों और कमज़ोर तबके के लोगों के लिए सस्ता इलाज मुहय्या कराने वाली संस्था पीएमपीए ने किरतपुर में दातों के इलाज के लिए एक कैंप का आयोजन किया। प्राइवेट मैडिकल प्रैक्टिश्नर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कैंप में दांतो से जुड़ी बीमारियों का इलाज और उनका चैकअप किया गया। इस कैंप का उद्धघाटन करते हुए डॉक्टर मिर्ज़ा ने कहा कि समाज के कमज़ोर तबके की सेवा करना सबसे बड़ा पुन्य का कार्य है। डॉक्टर मिर्जा ने लोगों को सलाह दी कि अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए दांतो की सेहत का ध्यान सबसे ज़रूरी है। उन्होने कहा कि दांत ठीक न रहने पर खाया जाने वाला खाना पचाना मुश्किल हो जाता है। और कई प्रकार की बीमारियां इंसान को घेर लेती है। कैंप में विशेष आमत्रित डॉक्टर स्वाति सिंहा ने बच्चों के दातों का चैकअप किया। उन्होने बच्चों के दातों का ध्यान देने की बात कही। साथ ही उन्होने बच्चों को सलाह दी कि रात को सोते समय दातों में ब्रुश करके सोएं। और उन्होने बच्चों को चॉकलेट से भी दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर संस्था के सैक्रेट्री डॉक्टर रिजवानुर्रब ने कहा कि समाज की सेवा कोई एक इंसान या संस्था नहीं कर सकती। इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिएं। उन्होने कहा कि जिस तरह बूंद बूंद करके घड़ा भर जाता है इसी प्रकार सभी लोगों के प्रयास से समाज से काफी परेशानियों को दूर किया जा सकता है।