india and pakistan न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी का यह कथन बेहद सटीक है कि हमारी मजबूरी है कि हम पड़ोसी नहीं बदल सकते। लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खबर है कि पाकिस्तान ने अपने यहां का सर्वोच्च सम्मान इस बार कश्मीर के अलगाववादी नेता सय्यद अली शाह जीलानी को देने का फैसला किया है। ऐसे समय में जब कि दोनों देशों के संबध लगातार खराब होते जा रहे हैं और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज न आ रहा हो, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। इस बारे में भारत की सुरक्षा ऐजेंसियों और सरकार को समय रहते सही कदम उठाने चाहिएं। #indiavspakistan #indopak #sayadalishah #sayadalishahgilani #nishanepakistan #14august #azadkhalid #newswithazadkhalid
