मेरठ (6 नवंबर 2015)- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी मेरठ में इन दिनों आधूनिक जुआखानों यानि कसीनों का धंधा खूब पनप रहा है। लेकिन इस बार मेरठ पुलिस की सख्ती के चलते रंगे हाथों 46 लोग शिकंजे में आ गये हैं।
मेरठ पुलिस द्वारा शारदा रोड के श्रीजी कॉम्पलैक्स में चल रहे एक कसीनो में छापा मारकर 46 लोगों को धरदबोचा है। आईजी जोन मेरठ कार्यालय से जारी एक रिलीज़ के मुताबिक़ पकड़े गये आरोपियों में कई अच्छे और बड़े घरानों के लोग भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों में शिवकुमार पुत्र श्याम लाल निवासी 991 इन्द्रानगर थाना ब्रहमपुरी, अक्षय पुत्र शिवकुमार निवासी उपरोक्त, सुनील कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी संजय कालौनी थाना टी.पी. नगर, सुमित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सुनारो की धर्मशाला थाना ब्रहमपुरी, पंकज पुत्र कृष्ण कुमार निवासी नूर नगर थाना ब्रहमपुरी, शिवम वर्मा पुत्र नरेन्द्र वर्मा निवासी इन्द्रानगर थाना ब्रहमपुरी, अजय कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी मुल्तानगर थाना टी.पी.नगर, रवि पुत्र बहादुरचन्द निवासी टेकपुरी थाना रेलवेरोड, वेदप्रकाश पुत्र नत्था निवासी पत्तेवाली गली थाना देहली गेट, सरफराज पुत्र साबिर निवासी करीमनगर थाना नौचन्दी, इरफान पुत्र गबरू निवासी तारापुरी थाना लिसाडी गेट, जयभगवान पुत्र रिचपाल निवासी मुल्तानगर थाना टीपी.नगर, शहनाबाज पुत्र सगीर निवासी तारापुरी थाना लिसाडी गेट, शफीकुद्दीन पुत्र मौ. यामीन निवासी करीमनगर थाना नौचन्दी, रोहित पुत्र विजय निवासी ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी, शिवकुमार पुत्र सुरेश निवासी भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी, मौ. अनीस पुत्र सुआउल हक निवासी तारापुरी थाना लिसाडी गेट, नीरज पुत्र चतर सिंह निवासी भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी, राशिद पुत्र सलाउद्दीन निवासी ऊॅचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट, आमिस पुत्र अफजाल निवासी भूमिया का पुल थाना कोतवाली, विजय गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता निवासी शिवकुमार पुरी थाना ब्रहमपुरी, अमरपाल पुत्र रोशन लाल निवासी जैन नगर थाना रेलवे रोड, दीवानशु पुत्र सुधांशु निवासी गुप्ता कालोनी थाना टी0पी0नगर, विनोद पुत्र राजवीर निवासी अंजोली थाना परतापुर, रविदास पुत्र कालूराम निवासी ग्राम अस्सा थाना मवाना, नीरज पुत्र जयप्रकाश निवासी मलियाना थाना टी0पी0नगर, रोशन पुत्र धर्मपाल निवासी उपरोक्त, अनिल सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी भूमिया का पुल थाना ब्रहमपुरी, प्रवीर पुत्र पप्पू निवासी मलियाना थाना टी.पी.नगर, बिट्टू पुत्र वेदप्रकाश निवासी नई बस्ती थाना टी.पी.नगर, सूरज पुत्र उमराव निवासी ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी, शहजाद पुत्र नसरूद्दीन निवासी तारापुरी थाना ब्रहमपुरी, प्रवीर पुत्र रणधीर निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी, सुनील पुत्र हरीश चन्द निवासी मुल्तानगर थाना टी.पी.नगर, अनुज पुत्र वेदपाल निवासी उपरोक्त, नितिन शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा निवासी जयदेवी नगर थाना नौचन्दी, विशाल पुत्र सुनिल सहगल निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी, बब्लू पुत्र असफाक निवासी भूमिया का पुल थाना ब्रहमपुरी, इमरान पुत्र सुलेमान निवासी उपरोक्त, सोनू पुत्र ओमी निवासी पांचली थाना जानी, राजेश पुत्र मंगलू निवासी नूरनगर थाना ब्रहमपुरी, कपिल पुत्र महेश निवासी ब्रहमपुरी, दिलशाद पुत्र अबरार निवासी श्यामनगर थाना लिसाडी गेट, सुरेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी प्रहलादनगर थाना लिसाडी गेट, विपिन शर्मा पुत्र ब्रजमोहन शर्मा निवासी ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी, जुगनू पुत्र विनोद कुमार निवासी लक्ष्मणपुरी थाना ब्रहमपुरी शामिल हैं। पुलिस का आरोप है कि इन सभी लोगों को सार्वजनिक जुआ घर चलाकर जुआ खिलवाना के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा जुआ घर से 33 कम्प्यूटर सिस्टम, 03 लैपटॉप सिस्टम एवं 68150 रुपये नगद बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित थाना पर अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।