नई दिल्ली (5नवंबर2015)मुम्बई तट के पास बुधवार को शाम के लगभग सवा सात बजे तटरक्षक डोर्नियर वायुयान को बोर्ड पर सवार दो चालक दल सदस्यों समेत एक पवनहंस हेलीकॉप्टर के मुम्बई से पश्चिम 80 समुद्री मील की दूरी पर मुंबई तटीय विकास क्षेत्र के भीतर दुर्घटनाग्रस्त होने का आपदा संदेश प्राप्त हुआ। तटीय गार्ड वायुयान तत्काल उस जगह पहुंचा और साथ-साथ उसने यह जानकारी भारतीय तटीय सुरक्षा दल (आईसीजी) जहाज सुभद्रा कुमारी चौहान और उस क्षेत्र में गश्त लगा रहे अन्य पोतों को दी। कुछ ही समय में एक तटीय सुरक्षा डोर्नियर, 01 आईसीजी जहाज,दो आईएन जहाज एवं तीन तटीय सहायता पोत (ओएसवी) उस क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने चालक दल की खोज करनी शुरू कर दी। इसके साथ-साथ यह आपदा संदेश सामुद्रिक बचाव समन्वय केन्द्र (मुंबई) को भी प्राप्त हुआ और उसने तत्काल सभी एजेंसियों के साथ मिलकर खोज एवं बचाव प्रयासों का समन्वय प्रारंभ कर दिया। रात्रि के दौरान मुंबई से एक आईसीजी जहाज तथा पोरबंदर से इंटीग्रल हेलो से सुसज्जित 01 आईसीजी जहाज भी खोज प्रयासों में सहायता करने के लिए रवाना हो गये। खोज में सहायता के लिए ओएनजीसी द्वारा अतिरिक्त ओएसबी की सहायता भी प्रदान की जा रही है। वायुयान का कुछ मलबा प्राप्त हो गया है।