नई दिल्ली(19जुलाई2015)- पर्यावरण को बचाने जैसे गंभीर मुद्दे पर सभी धर्मों के लोगों ने एकजुटता दिखाई है। जिसके तहत दिल्ली में सत्पुला कॉम्प्लेक्स के डी डी ए पार्क में प्रकर्ति वन महोत्सव के कार्यक्रम चिराग दिल्ली वेलफेयर स्पोर्ट्स एसोसियेशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 5000 पौधों के रोपड़ का संकल्प लिया गया है। इस कार्यक्रम में सभी धर्मो हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई बुद्धिष्ट जैन, ब्रह्मकुमारी के गुरु शामिल हुए और पर्यावरण के सरक्षण सम्बन्धी सुझाव दिए। कार्यक्रम में अनुभवी प्राकर्तिक चिकित्सको के द्वारा उपस्थित व्यक्तियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गयी। इस मौके पर संकल्प लिया गया और आग्रह किया गया कि अपने किसी अत्मिये पूर्वज को स्मरण करते हुए वृक्षारोपण करे। इस अवसर पर पर्यावरण सरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधों को गोद लेने का संकल्प भी सैकड़ो लोगो ने लिया। इस मौके पर जूना अखाड़ा से आई वरिष्ठ साध्वी कंचन गिरी जी महाराज ने कहा की पौधे लगाना हमारे लिए बहुत ज़रूरी है। हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और जीवन भर उसकी देखबाल करनी चाहिए। दिल्ली जैसे शहर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में ज़रूरी है की अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए। इस मौके पर पूर्व सेना कर्मियों सहित गाज़ियाबाद से कर्नल तेजेंदर पाल त्यागी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में दिल्ली विकास प्राधिकरण का विशेष सहयोग रहा।