नई दिल्ली (26 अक्तूबर 2015)15 वर्षों से पाकिस्तान में फंसी गीता की अपने वतन वापसी हो गई है। सोमवार को गीता पाकिस्तान से भारत पहुंच गई। गीता पाकिस्तान एयरलाइंस की उडान से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। जहां उसकी अगवानी के लिए भारत और यहां पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर गीता का भव्य स्वागत किया गया।
लेकिन, इस मामले में नया मोड तब सामने आया जब गीता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रेस कॉफ्रेंस साझा की। कॉफ्रेंस के दौरान गीता अपने परिवार को नहीं पहचान कर पाई। गीता का डीएनए टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट दो दिन में आनी है। गीता को अभी इंदौर के मूक बधिर आश्रम में रखा जाएगा। गीता साल 2003 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई थी। तब उसकी उम्र 7-8 साल के लगभग थी।