Breaking News

पंजाब और उत्‍तराखंड की अटल मिशन योजनाओं को मंजूरी

missionनई दिल्ली (8जनवरी 2016)-पंजाब सरकार 2015-16 के लिए अटल कायाकल्‍प एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 16 नगरों में मूलभूत शहरी ढांचे को बेहतर बनाने पर 720 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जबकि उत्‍तराखंड सरकार 6 नगरों में 267 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। शहरी विकास सचिव मधुसूदन प्रसाद की अध्‍यक्षता में एक अंतर-मंत्री स्‍तरीय शीर्ष समिति द्वारा मंजूर राज्‍य वार्षिक कार्य योजनाएं (एसएएपी) के तहत पंजाब को 319 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी, जबकि उत्‍तराखंड को 134 करोड़ रुपए प्राप्‍त होंगे।
पंजाब में देश भर में सर्वश्रेष्‍ठ सीवरेज उपचार ढांचा है, जहां 16 मिशन नगरों में से 12 में 100 प्रतिशत सीवरेज उपचार क्षमता उपलब्‍ध है। केवल अमृतसर, बरनाला, बटाला एवं फिरोजपुर में इस मामले में कमी है, जिसके लिए 2015-16 के लिए एसएएपी के तहत परियोजनाओं का प्रस्‍ताव रखा गया है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *