oppositionnews
नई दिल्ली (23 जनवरी 2022) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने को अभिनव कार्य बताया है। ट्वीट्स के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है। यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा।”
अमित शाह ने कहा “आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।”
#netaji #amitshah, #homemininster oppositionnews #azadkhalid