नई दिल्ली (30नवंबर2015)-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने निशक्तजनों के लिए तीन दिवसीय मददगार व सहायक उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन किया। इसमें निशक्तजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, तख्ता, सीपी चेयर, छड़ी, स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर, सीडी प्लेयर, ब्रेल किट, क्रिकेट बाल, सुनने में सहायक टीचिंग सीखने वाली सामग्री और कई अन्य आर्थोसिस एवं कृत्रिम अंगों के उपकरण वितरित किए गए।
इससे पहले, पूरे केरल में 10 से 20 अगस्त 2015 के बीच थामारासेरी, कोईलंडी, वडाकारा एवं कोझिकोड में विभिन्न स्थानों में आयोजित मूल्यांकन शिविर के दौरान करीब 4000 निशक्तजनों की पहचान की गई और मददगार एवं सहायक उपकरण हासिल किए गए। कोझिकोड की स्वप्ना नगरी के एमराल्ड मैदान में तदनुकूल मददगार उपकरण प्राप्त किए गए।