नई दिल्ली (31दिसंबर2015)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नव वर्ष, 2016 की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर देश और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं ।उन्होने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष आप सब के लिए खुशियां और समृद्धि लाएं।
नव वर्ष के अवसर पर आप नई शुरूआत करें और व्यक्तिगत तथा सामूहिक विकास के लिए नया संकल्प लें। आइये हम समावेशी समाज का निर्माण करने के लिए अपने आप में प्रेम, करूणा, सहिष्णुता का समावेश करें ताकि समाज में शांति और सद्भाव कायम रहे। यह सभ्यता के उन मूल्यों को मजबूत करने का समय है, जो आधुनिक भारत की जटिल विविधता को एक सूत्र में बांधते हैं और हमारे लोगों और दुनिया के बीच इन मूल्यों को बढ़ावा देते हैं।