गाजियाबाद( 30 दिसंबर 2015)- आने वाले नये साल में जनता के स्वास्थ के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन कई योजनाए लेकर आ रहा है। इस बारे में जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनवरी माह में सभी विकास खण्ड मुख्यालयों की सीएससी पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायें। ताकि जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लायी जा सकें। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिेये कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अच्छी कार्यशाला आयोजित की जायें। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बजट का आवंटन की स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजित स्वास्थ्य मेंले काफी गुणवत्ता परख किये जायें, तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी समन्वय स्थापित कर आयोजित मेंलों की तिथियों का शीघ्र निर्धारण करायें और आयोजित मेंलों का प्रचार प्रसार भी कराया जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एनएचएम कार्यक्रम के अन्र्तगत शहरी मलिन बस्तियों में भी स्वास्थ्य शिविर लगायें जायें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनवरी से मार्च 16 तक का पूरा कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी शीघ्र प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वीएनडीएच की तर्ज पर ही यूएनडीएच कार्यक्रम शहरी मलीन बस्तियों में चलाया जायेगा ताकि मलीन बस्तियों में भी स्वास्थ्य का लाभ आम लोगों को समय से मिल सकें। उन्होंने कहा कि मलीन बस्ति के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ा जायेगा। वहां पर प्रसव व टीकाकरण आदि की प्रभावी ढगं से व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी चिकित्सकों से कहा कि सैनेट्री नैपकीन प्रत्येक कस्तूरवा गांधी विद्यालय में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ओपीडी करने वाले सभी चिकित्सक अपनी मेज पर ड्रग की लिस्ट अवश्य रखें, ताकि उन्हें जानकारी रह सकें कि कोनसी दवाईयां उनके अस्पताल में है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्णा करूणेश मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजेय अग्रवाल सहित सभी प्रभावी चिकित्सक अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।