बिहार (19 जुलाई 2016)- अनिल कुमार सिंह ,ओपेंद्र सिंह थाउबल., सिनोद कुमार ,,रमेश कुमार, दिवाकर कुमार,पलास मंडल, दीपक घोष, मनोज कुमार, हरवेंद्र पनवार, रवि कुमार ये सेना के वो बहादुर जवान हैं जिन्होने देश की रक्षा की ख़ातिर नक्सल आतंकवाद को कुचलने के लिए अपनी प्राण न्योछावर कर दिये। जी हां बिहार से एक बुरी ख़बर आ रही है। नक्सली आतंकियों के हमले में सेना के 10 जवानों की मौत हो गई है।
खबरों के मुताबिक़ बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित गया की सीमा से सटे सोनदाहा जंगल में सर्च करने गये पुलिस और कोबरा बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने सोमवार की रात हमला कर दिया। हमले में कोबरा बटालियन के दस कमांडो मारे गये।
इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए सूबे के मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजीपी को हालात का पूरा जायजा लेने का निर्देश दिया है। घटना के बाद सरकार ने ऐलान किया है कि जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपये दिये जायेंगे तथा नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन को अब और तेज किया जायेगा।
इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातचीत की है। पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गयी है। शवों व घायल जवानों को हेलीकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया. रात 11 बजे तक घायलों को पहाड़ी से नीचे उतार कर लाया नहीं जा सका था।