नई दिल्ली (2 नवंबर 2015)- देश में बढ रही असहिष्णुता को लेकर कांग्रेस भी चिंतित है। अब कांग्रेस ने सरकार की शिकायत करने के लिए राष्ट्रपति के पास जाने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार की शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर देश में बढ रही असहिष्णुता की और ध्यान आकर्षित किया।
खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी सोमवार शाम राष्ट्रपति से मिलीं। माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान कांग्रेस के टॉप नेता अपने सांसदों और अन्य नेताओं के साथ देश की स्थिति पर बात की। आपको बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस एक मार्च भी निकालने वाली है।