नई दिल्ली (16 सितंबर 2015) घरेलू हिंसा और पत्नी को मेंटल टॉर्चर के आरोप में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री एवं आम आदमी के विधाय सोमनाथ भारती दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद मंगलवार लगभग 2 बजे दिल्ली के द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन पहुंचे। वह वहां अकेले नहीं बल्कि अपने कुत्ते डॉन को साथ लेकर पहुंचे।
उन्होने कहा कि मैं पुलिस की हर जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं. उन्होंने ये भी कहा की पुलिस ने डॉग की डिमांड की थी, इसलिए मै इसे अपने साथ लाया हूं। पुलिस ने कुछ सवाल पूछने के बाद उन्हें छोड़ दिया। सोमनाथ भारती ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिस बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
काबिले गौर है कि सोमनाथ की पत्नी लिपिका मित्रा ने पिछले सोमनाथ भारती पर जान से मारने की कोशिश, दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इससे पहले भी लिपिका ने सोमनाथ भारती पर कुत्ते से कटवाने का आरोप भी लगाया था ।