Breaking News

दूसरों की ख़बर देने वाला न्यूज़ चैनल खुद बना ख़बर-महिलाओं के शोषण की अफवाह!

hidden camera
दूसरों की ख़बर बनाने वाला एक और चैनल इन दिनों बेहद शर्मनाक चर्चाओं में है। नोएडा के सैक्टर 63 में चल रहे इस चैनल की महिलाकर्मियों समेत ज़िम्मेदार और शरीफ लोग तक की सवालों में उलझे हुए हैं। कुछ लोगों के मन में आशंका है कि चैनल के प्रबंधन या कुछ बड़े लोग लड़कियों के शोषण के नये तरीके इजाद करने में जुटे रहते हैं। कुछ को आशंका है कि क्या चैनल का ख़बरों के अलावा भी कोई अनैतिक धंधा तो नहीं चल रहा। कई सोच रहे हैं जिस दौर में बड़े बड़े चैनल बंद हो रहे हैं उसी दौर में धड़ल्ले से चल रहे इस चैनल के मालिकान अपने यहां काम करने वाली लड़कियों को किसी गलत कृत्य के लिए ब्लैकमेल तो नहीं करते।
दर असल ये तमाम सवाल और आशंकाओं के उठने की वजह है चैनल के महिला बाथरूम में कथिततौर पर लगाया गया खुफिया कैमरा। कहा जा रहा है कि चैनल के किसी आला अफसर ने इस कैमरे को वहां की कुछ महिला एंकरों या कुछ महिलाकर्मियों के बेहद निजी पलों को कैद करने और बाद में उनको किसी अनैतिक कार्य के लिए ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से लगाया था। हांलाकि इस आरोप की पुष्टि से पहले किसी अफसर या चैनल पर उंगली उठाना उचित न होगा।
लेकिन चैनल के कुछ लोगों से नाम न छापने की शर्त पर मिली जानकारी के मुताबिक़ एक महिलाकर्मी की नज़र जब इस कैमरे पर पड़ी तो उन्होने काफी हंगामा किया। लेकिन प्रबंधन ने पुलिस बुलाकर मामले की जांच या किसी के खिलाफ कार्रवाई करने से ज्यादा इस बात का ध्यान रखा कि उसकी छवि बची रह सके। बहरहाल बताया यही जा रहा है कि पुलिस ने कैमरा तो जब्त किया है। लेकिन कई सवाल अभी तक मीडिया जगत में तैर रहे हैं। इस मामले पर जब चैनल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी कुछ कहने की मंशा ज़ाहिर नहीं की।उधर चैनल के कई कर्मियों को इस पूरे मामले में किसी साज़िश की बू आ रही है। उनका कहना है कि चैनल में महिलाओं का पूरा सम्मान किया जाता है। और इस तरह के किसी भी कृत्य में चैॉनल प्रबंधन या कोई अफसर कतई शामिल नहीं हो सकता है।
बहरहाल महिलाओं के बाथरूम में खुफिया कैमरे की ख़बरे तो काफी सुनी थी लेकिन जिन लोगों का काम दूसरों के काले कारनामों को उजागर करना हो। उनके ही महिला बाथरूम में खुफिया कैमरा कई सवालों को जन्म दे रहा है। जिनका जवाब सार्वजनिक होना बेहद ज़रूरी है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *