Breaking News

दलितों और पिछड़ों की हक़ दिलाएगा बहुजन सम्यक संघठन: प्रीता हरित

prita harit president bahujan samyak sanghathanनई दिल्ली (22 जुलाई 2017)- दलितों और पिछड़ों के हक़ के लिए संघर्ष करने के लिए बहुजन सम्यक संघठन का गठऩ किया है। संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीता हरित का दावा है कि अब दलितों और पिछड़ों के हक़ों का कुचलने नहीं दिया जाएगा।
दिल्ली के मावलंकर हॉल में बहुजन सम्यक संगठन का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इस संगठन की अध्यक्ष दिल्ली में इनकम टैक्स कमिश्नर प्रीता हरित आईआरएस हैं। प्रीता हरित आईआरएस के स्वागत के लिए देश भर से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता आये। प्रीता हरित आईआरएस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो खुद पिछड़े समाज से आती हैं और उन्होंने 22 साल की उम्र में ही सिविल परीक्षा में सफलता हासिल की थी लेकिन उसके बाद भी उन्हें समाज से दूर रखा गया, उनको पिछड़े के रूप में देखा जाता था। लेकिन डॉक्टर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने बाबा साहब के सिद्धान्तों पर चलने की ठान ली और समाज के हर एक व्यक्ति को समानता का अधिकार दिलाने के लिए मैदान में उतर गई। और उसी के बाद बहुजन सम्यक संगठन बना लिया जिसकी स्थापना 22 जुलाई 2015 को की और इस वजह से आज तीन साल होने के बाद देशभर से हज़ारों कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ते रहे। बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रीता हरित ने सभी हर पिछड़े लोगों को हक़ दिलाने की मांग की, साथ ही हर घर को भेदकर घर घर मे अम्बेडकर के नारे से पूरे हॉल को गूंजा दिया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *