गाजियाबाद (8 नवंबर2015)- मसूरी और उसके आसपास रंगदारी वसूलेने के लिए हत्या तक को अंजाम देने वाले गैंग से अब जनता को निजात मिल गई है। थाना मसूरी पुलिस ने इस गैंग को अब निष्क्रिय करने का दावा किया है। थाना मसूरी पुलिस ने शनिवार को रात के समय खाकी पुलिया के पास से राकेश और मोहित को गिरफ्तार कर व्यापारी किशन कुमार गोयल की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस इनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर और कारतूस बरामद किये हैं ।
रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में एसपी देहात राकेश कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गये आरोपी इनायतपुर में एक गैग चलाते हैं, जो कि व्यापारियो से रंगदारी वसूलने के लिए उनको धमकी देता है और डराने के लिए व्यापारियों के शटर पर फायर करता था । इसके बाद फोन पर धमकी देकर पैसा वसूलता था पैसा ना मिलने की सूरत में हत्या कर देते थे। पुलिस के मुताबिक़ इनके गैंग में आठ लोग सक्रिय थे ।
एसपी देहात राकेश कुमार पांडे ने बताया कि इस गैंग के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें राकेश और मोहित ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि ये लोग पहले व्यापारी से उधार लेते थे । व्यापारी द्वारा उधार वापिस मांगने की सूरत में उसकी दुकान के शटर पर फायर कर धमकी देते थे। श्री पांडे के मुताबिक़ इसी तरह किशन कुमार गोयल के पैसे ने देने पर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गये आरोपी ने 18 साल की उम्र से ही हत्या करनी शुरू कर दी थी।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये आरोपी मोहित के संबन्ध राजनीति से जुड़े कई लोगों से हैं। इसकी गिरफ्तारी के फौरन बाद ही पुलिस के उनके फोन आने लगे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास 315 बोर तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं । साथ ही एसपी देहात राकेश कुमार पाण्डे ने व्यापारियो को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया और कहा कि किसी भी तरह की धमकी मिलने पर तुरन्त पुलिस को जानकारी दें।