ग़ाज़ियाबाद (6 नंवबर 2015)- उत्तर प्रदेश में आज एक नई इबारत लिखी गई है। कलक्ट्रेट परिसर में निर्मित 8मंजिला सीबीआई कोर्ट का उद्घाटन इलाहबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की बेहतर कार्य करने के लिए किसी भी संस्था में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का होना जरूरी है।यह प्रोजेक्ट 14 करोड़ की लागत आई है। इस ईमारत में भूतल समेत कुल 8 मंजिल बनाई गई है। इस ईमारत में कुल 6 विशेष सीबीआई अदालत लगाई जाएंगी। चन्दरचूड़ ने अपने भाषण की शुरुवात स्वछता से की। उनहोंने कहा क़ि आमतौर पर देखा जाता है क़ि बिल्डिंग बहुत अच्छी बन जाती है लेकिन उसमें काम करने वाले लोग उसकी सफाई सुथराई पर ध्यान नही देते। ऐसे में जरूरी है क़ि इसके लिए जो एजेंसी काम करतो है उन्हें करने दे लेकिन आम लोगो में इसके प्रति जागरूकता फैलाई जाये। उन्होंने कहा क़ि आदमी के जीवन में स्वच्छता का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि सफाई सुथराई के साथ साथ सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा। न्यायधीशों की सुरक्षा तो ठीक है लेकिन अधिवक्ताओ व् वादकारियों की सुरक्षा को बेहतर किया जायेगा।उन्होंने कहा सीबीआई कोर्ट में चलने वाले मामले बेहद संवेदनशील होते है। अदालतों को उन अपराधियो को सजा देनी होती है जो लोकतन्त्र को खाते है। उन्होंने कहा कि अदालती काम काज को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के 75 जिलो में अदालतों की इमारत बनाने के लिए सरकार से जगह मांगी गयी है। साथ ही बेहतर काम के लिए अलग से विद्युत फीडर बनाये जायेंगे। साथ ही प्रदेश में जल्द ही 800 जजो की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियो को समय सीमा के अंदर बहतर गुणवत्ता केसाथ कार्य करने को कहा। इस अवसर पर न्यायमूर्ति एपी शाही,डीजे रविनदेर नाथ मिश्र समेत आने न्यायधिकारी,अधिवक्ता उपस्थित थे।