ठाणेमुंबई(4अगस्त2015)- ठाणे में इमारत गिरने और हादस में दबकर 12 लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राहत और बचाव तेज़ कर दिया है। हादसे के बाद राज्य के गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने मौक़ा ए वारदात का जायज़ा लिया। पाटिल ने कहा कि इस तरह के हादसे बेहद अफसोसनाक हैं। उन्होने कहा कि 30 साल से ज्यादा पुरानी इमारतों की संरचना का दोबारा स्ट्रकचल ऑडिट होना बेहद ज़रूरी हो गया है। पाटिल ने कहा कि पुरानी इमारतों पर सरकार बेहद गंभीर है।