ग़ाज़ियाबाद(19जुलाई2015)- भले ही तो ग़ाजियाबाद पुलिस को घंटाघर से लेकर हापुड़ मोड़ तक सड़क की दोनो तरफ खड़े बेतरतीब खड़े वाहन और लगभग हर दिन लगने वाला नज़र न आता हो। लेकिन चल रहे ऑप्रेशन रूल्स ऑन दि रोड यानि आरओटीआर के दौरान महज़ एक दिन में बिना हैलमेट वाले 156 दुपहिया चालक और 17 नशेड़ी ड्राइवर हाथ लग चुके हैं। दरअसल गाजियाबाद पुलिस की कोशिश है कि जनसामान्य को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील और जागरुक किया जाना बेहद ज़रूररी है। इसी के तहत एसएसपी गाजियाबाद धर्मेंद्र यादव ने माह-जुलाई में दिनांक 08.07.2015 से 31.07.2015 तक ‘आप्रेशन रुल्स ऑन द रोड लागू किया गया है। जिसके तहत शनिवार को यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 962 वाहनों के चालान किये गये तथा मौके पर कुल 16150/- रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। अतिक्रमण के विरूद्ध धारा-34 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में 156 बिना हेलमेट, 539 दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, 158 रोंग साईड ड्राईविंग, 14 खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, 7 रेड लाईट जम्प, 3 बिना सीट बेल्ट, 17 नशे की हालत में वाहन चलाना, 1 गलत नंम्बर प्लेटस जबकि 20 लोग बिना डी.एल. के ही वाहन चलाते पाए गये इसके अलावा 88 लोग बिना आर.सी. वाहन चला रहे थे और 14 काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाते पाए गये। गाजियाबाद पुलिस ने एक ही दिन में कुल मिलाकर कुल 962 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा पूरे शहर की मुख्य सड़कों पर हज़ारों की तादाद में खड़े वाहनों में से कुल 28 वाहन चालकों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, और उनसे (7800/रु0) सात हजार आठ सौ रूपये का जुर्माना वसूला गया। ये अलग बात है कि हापुड़ मोड़ से घंटाघर तक दिल्ली गेट के आसापास सड़क के दोनं ओर और हापुड़ मोड़े से पुराने बस अड्डे तक। पुराना बस अड्डा चौराहे से चौधरी मोड़ तक सड़क के दोनों ओर खड़ी होने वाली गाडियां शायद पुलिस की नज़र अब तक बची हुई हैं।