ग़ाज़ियाबाद (23 नवंबर 2015)- हर साल की तरह ट्रैफिक कंट्रोल और सड़क सुरक्षा को लेकर जनता जागरुक करने के लिए गाजियाबाद पुलिस इस बार भी यातायात माह मना रही है। जिसके तहत जगह जगह पर लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। पुलिस इस बार खासतौर से स्कूली बच्चों को जागरुक करने की कोशिश में जुटी है।
इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक, यातायात पी.पी. कर्णवाल ने गाजिय़ाबाद के इंद्रगढ़ी गांव में अम्बेडकर इण्टर कालिज में छात्र/छात्राओं और स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया। इस दौरान पुलिस ने बच्चों को क्लास के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी तथा सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ भी ली गयी।