गाजियाबाद(22जुलाई2015)- कहते हैं कि अगर कोई भी काम लगन और ईमानदारी से किया जाए तो उसकी कामयाबी का लोहा दुनियां को मानना ही पड़ता है। ऑप्रेशन स्माइल चलाने वाले एसएसपी धर्मेंद्र यादव ने भी शायद पहले ये नहीं सोचा होगा कि मासूमों की मदद के नाम से चलाया जाने वाला यह ऑप्रेशन इतना कामयाब हो सकता है। ठीक इसी तरह से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रही जनता को राहत देने के लिए ऑप्रेशन रूल्स ऑफ द रोड का असर भी अब समाने आने लगा है। जिसके तहत बेक़ाबू यातायात और उसके लिए जिम्मेदार लोगों को कंट्रोल किया जा रहा है। इसी माह को शुरु किये गये ‘आप्रेशन रुल्स आन द रोड के तहत मंगलवार को महज़ एक ही दिन में ट्रैफिक से खिलवाड़ करने वाले कुल 2014 वाहनों के चालान किये गये और मौके पर इन लोगों से कुल 41900/- रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार आम जनता को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए इस अभियान के दौरान इतनी बड़ी कामयाबी से यक़ीनन पुलिस का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ ही ट्रैफिक नियमों को हल्का मानने वालों को भी सबक। लेकिन इतना तो तय है कि गाजियाबाद पुलिस को यह तो समझना ही होगा कि अभी राहें बहुत आसान नहीं हैं।