इंदौर (16 सितंबर 2015) झाबुआ के पेटलावद शहर के एक रेस्तरां में हुए विस्फोट के 4 दिन बाद पुलिस ने धमाके के मुख्य आरोपी राजेद्र कासवा को महाराष्ट्र में गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक, धमाकों की जांच कर रही पुलिस टीम ने कासवा को महाराष्ट्र से मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार रात को इंदौर के नजदीक मानपुर में कासवा की पत्नी प्रमिला, बेटे और बेटी से पूछताछ की थी। कासवा के खिलाफ पुलिस ने एक्सप्लोसिव्स ऎक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस बीच, पुलिस ने राजेन्द्र कासवा को विस्फोटक सप्लाई कराने वाले धर्मेद राठौड को भी गिरफ्तार कर लिया है। राठौड को धार जिले के बडनावर से पकडा गया। उसके पास विस्फोटक रखने का लाइसेंस था और उसने वह छोटी राहेंडी गांव के एक गोदाम में विस्फोटक रखता था।
बीते शनिवार को हुए इस भीषण विस्फोट में कम-से-कम 100 लोगों की जान चली गई थी। यह धमाका जिलेटिन छडों, यूरिया, नाइट्रोजन-पोटैशियम और फॉस्फोरस के एक ढेर के कारण हुआ। यह सभी विस्फोटक सामग्री पेटलावद के एक तालबंद दुकान के अंदर रखी थी।