गाजियाबाद (3मार्च2016)-में सीवर की समस्याओं को देखते हुए नगर निगम गाजियाबाद द्वारा सवा दो करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीन का शुभारम्भ मेयर आशु वर्मा द्वारा पूजन करके किया गया। भाजपा नेता चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया ने गोविन्दपुरम के स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाजियाबाद में सीवर ओवर फलो की समस्या विराट रूप ले चुकी है शहर की अधिकांश कालोनियों में सीवर बन्द हैं। उक्त मशीन सीवर व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेगी।
निगम द्वारा सीवर समस्या निदान के लिये यह एक मजबूत पहल है।कार्यक्रम में महापौर अशु वर्मा एवं स्थानीय पार्षद अनिल चौधरी ने अपने विचार रखे और वायदा किया कि गोविन्दपुरम की सीवर की समस्या को स्थाई रूप से समाप्त करेंगे। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, नीरज गोयल, टेकचन्द शर्मा, सुनील, चरण सिंह, देवी सिंह, गंगा चरण, रस्तोगी, निमेश एवं विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ों लोग मौजूद उपस्थित थे ।