गाज़ियाबाद(17जनवरी2015)-केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेडर पर उपभोक्ता को दी जाने वाली सब्सिडी और उसके सुचारू प्रबंधन को लेकर ग़ाज़ियाबाद प्रशासन बेहद गंभीर है। इसी सिलसिले में ज़िलाधिकारी विमल कुमार ने जनपद के सभी गैस डीलरों के साथ एक बैठक भी की है। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में ज़िलाधिकारी विमल कुमार ने उपभोक्ता को दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे उसके बैंक खाते में जाने के लिए पूरे प्रबंधों और उपभोक्ता को डीलर की तरफ से दी जाने वाली जानकारियों को विस्तार से दिये जाने संबध में निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी विमल कुमार ने गैस डीलरों को उपभोक्ता के प्रति सहयोग पूर्ण व्यवहार की अपेक्षा की, साथ ही आधार कार्ड से लिंक करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिये।