गोरखपुर (13 अगस्त 2017)- यूं तो एक गाय के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार बेहद गंबीर है। लेकिन गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर सुविधाओं की कमी के चलते 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक़ फिलहाल गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को भी दिमागी बुखार से एक और बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिन में ही बच्चों की मौत का यह आंकड़ा 68 तक पहुंच गया है। रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा गोरखपुर पहुंचेंगे।
ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई बच्चों की मौतों की ख़बर पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना था कि बच्चे ऑक्सीजन की वजह से नहीं बल्कि गंदगी और बीमारियों से मरे हैं। मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत की खबरों को इंकार करते हुए कहा कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति प्रकरण की जांच करेगी। उन्होने कहा कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उधर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अगस्त में तो बच्चे मरते ही हैं और इसमें नई बात क्या है। कुल मिलाकर वर्ल्ड गुरु बनने के सपने के बीच देश के भविष्य की ऐसी सामूहिक मौतों के बाद कई गंभीर सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं।