गाजियाबाद (13 जुलाई 2016)- गांवो के विकास और वहां की जनता के दुख दर्द को जानने के लिए गाजियाबाद प्रशासन कई गांवो का निरीक्षण करेगा। इस बारे में जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशो के क्रम में दिनांक-19.07. 2016 को तहसील लोनी में आयोजित तहसील दिवस के बाद तहसील लोनी के ग्राम निस्तौली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण करेगें।
उन्होंने बताया कि वह मौके पर ग्राम में चल रहे विकास कार्यो का सत्यापन करेगें, तथा राजस्व कार्यो की पडताल करेगें साथ ही गांव की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में भी ग्राम वासियों से सीधा सम्वाद करेगें। गाजियाबाद सूचना विभाग द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक़ इस के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन जे.एस. मिश्र ने भी दिनांक 15.07. 16 को तहसील व विकास खण्ड लोनी के गांव सिखरानी और इसी विकास खण्ड और तहसील के सकलपुरा गांवो का निरीक्षण करेगे। इसके अलावा दिनांक 19.07. 16 को विकास खण्ड रजापुर के ग्राम मकरेडा का भी निरीक्षण किया जाएगा।