गाजियाबाद (19 अक्तूबर 2015)- गाजियाबाद पुलिस के अपराधियों के खिलाफ चलाए गये अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की वर्दी की आड़ में अपराध को अंजाम देने और भाड़े पर हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले एक शातिर से फिलहाल जनता को निजात मिल गई है। पुलिस ने 50 हजार इनामी शातिर समेत उसके एक साथी को धर दबोचा है।
पुलिस मुख्यालय से जारी एक रिलीज़ के मुताबिक़ गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने थाना सिहानीगेट इलाके के हमदर्द फैक्ट्री के सामने पार्क मे मुठभेड के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश और इसके साथी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 01 कारबाईन, 02 पिस्टल, 01 डबल बैरल बन्दूक, भारी मात्रा मे कारतूस और एक हॉण्डा इमेज कार बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इनके 06 दूसरे साथी मुकीम काला ,साबिर भुरा और 04 अन्य मौके से भागने मे सफल हो गये है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस मुठभेड मे प्रभारी क्राइम ब्रांच अवनीश गौतम व आरक्षी भूपेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गये है। जिनका उपचार सर्वोदय अस्पताल गाजियाबाद मे इलाज चल रहा है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गये आरोपी इतने शातिर है कि इनमें से फिरोज उर्फ पउआ पर पुलिस महानिरीक्षक ने मेरठ के थाना खरखौदा में दर्ज एक मामले के खिलाफ 50 हजार रूपये का इनाम तक घोषित किया था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में फिरोज उर्फ पउआ पुत्र युसुफ निवासी करनावल थाना सरूरपुर जनपद मेरठ और इसरार पुत्र नासिर निवासी जहानपुरा थाना कांधला जनपद शामली शामिल हैं। जबकि फरार अभियुक्तों में मुकीम काला निवासी जहानपुरा थाना कांधला जनपद शामली, साबिर भूरा निवासी जन्दैडी, और 4 दूसरे गुमनाम लोग शामिल है।
पुलिस को पकड़े आरोपियों से एक कारबाईन 9 एमएम मय मैगजीन, 02 पिस्टल (एक 9एमए, एक 32 बोर) मय मैगजीन, 01 डीबीबीएल 12 बोर बन्दूक, भारी मात्रा मे कारतूस, एक होण्डा इमेज कार नं0 डीएल7बीसी-6126 6. 02 के अलावा पुलिस यूनिफार्म भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने बताया कि शामली, मु0नगर, सहारनपुर, मेरठ, गौतमबुद्वनगर, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं अन्य जनपदों/ राज्यों मे बडे-बडे शोरूमों, बैकों, पेट्रौल पम्पों को निशाना बनाना इनका मुख्य टारगेट रहता है। पुलिस के मुकताबिक पकड़े गये आरोपी अपने टारगेट की रेकी करने के बाद पुलिस की वर्दी पहनकर आधुनिक हथियारो से लूट करते थे और लूट का विरोध करने पर हत्या तक कर देते थे। पुलिस के मुताबिक इसके अलावा पकड़े गये आरोपी भाडे पर हत्या करना और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख गैगों जैसे अनिल दुजाना और उधम करनावल गैंग के साथ मिलकर भी कई वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस रिलीज के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों की अनिल दुजाना के विरोधी सुन्दर भाटी और उधम सिंह के विरोधी योगेश भदौडा की हत्या करने की योजना थी। पुलिस के मुताबिक़ फिरोज उर्फ पब्बा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। इसके खिलाफ मु.अ.सं. 188/10 धारा 392/120बी/411 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 219/10 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 80/06 धारा 302 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 273/07 धारा 392 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 274/07 धारा 392/307 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 275/07 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जानी जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 338/07 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जानी जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 77/07 धारा 392 भादवि थाना बालेनी जनपद बागपत, मु0अ0सं0 निल/07 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना बालेनी जनपद बागपत, मु0अ0सं0 224/06 धारा 302 भादवि थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद, मु0अ0सं0 168/10 धारा 307 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 667/10 धारा 307 भादवि थाना फुगाना जनपद मु0नगर, मु0अ0सं0 668/10 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना फुगाना जनपद मु0नगर, मु0अ0सं0 57/10 धारा 5/7/25 आर्म्स एक्ट थाना फुगाना जनपद मु0नगर, मु0अ0सं0 7/15 धारा 395/412 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 28/15 धारा 395/506 भादवि थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 68/15 धारा 395 भादवि थाना सदर बजार जनपद सहारनपुर, मु0अ0सं0 86/15 धारा 395 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 724/15 धारा 395/412 भादवि थाना देववंध जनपद सहारनपुर, मु0अ0सं0 589/14 धारा 147/148/149/302 भादवि थाना कैराना जनपद शामली, मु0अ0सं0 616/15 धारा 302 भादवि थाना कैराना जनपद शामली, मु0अ0सं0 1215/15 धारा 307 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद और मु0अ0सं0 1216/15 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद में दर्ज हैं। इसके अलावा इसरार पर शामली के कांधला समेत जनपद शामली, कैराना और गाजियाबाद में कई मामले दर्ज हैं।