गाजियाबाद(20जुलाई2015)- अभी तक तो आपने सुना होगा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और अवसर मिलते ही अपने आपको साबित करने में देर भी नहीं लगाती। लेकिन ये सच कर दिखाया है गाजियाबाद पुलिस में तैनात एक बहादुर महिला सिपाही ने। पुलिस की ज़िम्मेदारी भरी नौकरी करते हुए भी जिसकी खेल और अपने शौक़ के प्रति समर्पण की भावना कम न हो सकी। जी हां जिला गाजियाबाद मे तैनात महिला मुख्य आरक्षी संजो शर्मा ने जनपद मुरादाबाद मे उत्तर प्रदेश पुलिस की वार्षिक खेल प्रतियोगिता नवी वाहिनी पी.ए.सी. मुरादाबाद मे भारोत्तोलन यानि वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे मेरठ जोन मेरठ की टीम की ओर से हिस्सा लिया, और सबको अपनी हुनर से चौंका दिया। इस प्रतियोगिता में संजो शर्मा ने 69 किलो वजन मे सबको पछाड़ते हुए पहला मुकाम हासिल किया है। संजो ने इससे पहले भी आल इण्डिया पुलिस मे तृतीय स्थान , नोर्थ इण्डिया मे भी तृतीय स्थान प्राप्त किया था और स्टेट मे लगातार चैम्पियन रहीं है। संजो शर्मा को देखने और जानने के बाद अब ये न कहना कि पुलिस वाले तो सिर्फ पुलिस वाले ही होते हैं।
great girl