लोनी(10 अक्तूबर 2015)- कप्तान धर्मेंद्र यादव की कमान में गाजियाबाद पुलिस अक्सर अपराधियों पर भारी पड़ती नज़र आ रही है। इस बार एक बच्चे के अपहरणकर्ताओं से बच्चे को सुकशल छुड़ा कर पुलिस ने बहादुरी का परिचय दिया है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने अपहृत बच्चा सकुशल बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना लोनी बार्डर पुलिस ने रात के समय यहां के लाल मन्दिर से अपहरण में शामिल अभियुक्त रवि पुत्र जसबीर निवासी विकास कुंज थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद, रणबीर पुत्र राम बहादुर निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद और भानू पुत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला विकास कुंज थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुकाबिक इनके कब्जे से अपहृत बच्चा जतिन पुत्र भोजराज उम्र 6 वर्ष को सकुशल छुड़ा लिया गया है। साथ ही इनके पास से पुलिस को 2 नाजायज चाकू बरामद हुए है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 06.10.15 को थाना लोनी बार्डर के मौहल्ला विकास कुंज से अज्ञात बदमाशों द्वारा जतिन उम्र 6 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में अपहृत जतिन के पिता द्वारा थाना लोनी बार्डर पर धारा 363 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अपने लाल को छुड़ाने वाली पुलिस को मिली इस कामयाबी से पीड़ित परिवार बेहद खुश है।