तरुणशीन…. का नाम…. आज किसी तआर्रुफ का मोहताज नहीं है…..भारत के पहले और एकमात्र रीयल एस्टेट गुरु का ख़िताब इनको यूं ही नहीं मिल गया है……इस ख़िताब को हासिल करने के लिए तरुनशीन ने अपने 21 साल के अथक सफर में कई कठिन पड़ाव पार किये…और उतार चढ़ाव से गुज़रते हुए कामयाबी की बुलंदियों को फतह किया है … महज़ 16 साल की उम्र में कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर तरुणशीन ने अपने ख़्वाबों को हकीकत का लिबास पहनाने के लिए रात दिन एक कर दिया और कामयाबी के अपने सफर का आग़ाज़ किया……..अपनी मेहनत और बिज़नेस वर्ल्ड में एक बेहद अलग विजन के दम पर तरुणशीन रीयल स्टेट की दुनियां में अब एक ऐसे मुक़ाम को हासिल कर चुके है…जिसे पाने का सपना हर दिल में है…तरुणशीन …..जिससे प्रभावित होकर कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिलती है….एक शख़्सियत जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया…. तरुणशीन जो एसोचैम नेश्नल के लग्ज़री सैक्टर के को-चेयरमेन के तौर पर भी अपनी ख़ास पहचान रखते हैं…. साथ ही तरुणशीन सामाजिक कार्यों के लिए ह्यूमनराइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के डॉयरेक्टर के तौर पर भी लोगों के लिए अपना दर्द रखते हैं……. बिल्डर्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया और PHD चैम्बर ने तरुणशीन को रीयल स्टेट गुरु के खिताब से नवाज़ा है….. तरुणशीन ने 5 साल में तीन रीयल एस्टेट ब्रांड की स्थापना की………तरुणशीन…. जिनको दो दशक से ज्यादा का BFSI और रीयल सेक्टर का अनुभव है…और उद्योगपतियों के रूप में तरणशीनअपनी अलग पहचान बना चुके है…रीयल स्टेट में अपनी उपलब्धियों की वजह से रीयल स्टेट गुरु के तौर पर पहचान बना चुके तरुणशीन कुछ अलग हटकर …करने में ख़ास दिलचस्पी रखते हैं….तरुणशीन प्रापर्टी के बारे में अपनी पकड़ की वजह से रीयल स्टेट पत्रिका, प्रॉपर्टी ऑब्जर्वर, प्रॉपर्टी पोर्टल MYPROPERTYFACTS-COM और मिलेनियम पोस्ट द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं….तरुणशीन की सफलता का ये सिलसिला अभी भी जारी है…और आगे अभी कई और पड़ाव भी तरुणशीन को पार करने हैं… इतना ही नहीं तरुण शीन वो नाम है जिसको भारत का पहला कार्पोरेट सिटी और क्राउन नोएडा जैसे बेमिसाल ब्रांड भारत में लॉंच करने का गौरव हासिल है।
प्रोग्रामिंग डेस्क, अपोज़िशन न्यूज़ डॉट कॉम