अमेठी(19जुलाई2015)- यूं कोई किसी भी नेता के बारे में विफक्ष या कोई भी कुछ कहे। लेकिन नेता वही है जिसको उसकी जनता पहचानती है या जो अपनी जनता को पहचानता है। बड़े बड़े दावे करने वालों की भीड़ में कई नेता ऐसे भी हैं जिनके पीछे समर्थक देखने को भी न मिलें लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बोलते कम और करते ज्यादा है। ऐसी ही कुछ मिसाल कायम की है उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद ने। जो भले ही दावा कोई न करें लेकिन अपनी जनता को ही सब कुछ समझने वाला यह नेता अपनी जनता के बीच ही रहने की कोशिश करता है। कभी किसानों को चैक वितरण तो कभी किसी सामाजिक कार्य के मौके पर अपने क्षेत्र में मिलने जुलना वाला यह नेता समाजवादी पार्टी सरकार की नीति के मुताबिक जनता की परेशानियों को सुनने और उनका हल निकालने की कोशिश में लगा रहता है। कैबिनेट मंत्री द्वारा अमेठी में समाजवादी जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई कार्रवाई में क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं। कुल मिलाकर भले ही उत्तर प्रदेश में चुनाव में अभी देर हो लेकिन कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद अपने जनका के बीच ही हैं।इस मौके पर मंत्री ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि जनता की समस्या को प्रथामिकता के आधार पर निपटाया जाय। साथ ही अमेठी विधानसभा के भादर की महिला का मामला लम्बित होने पर क्षेत्राधिकारी को सख्त हिदायत दीं और तुरन्त पुलिस अधीक्षक अमेठी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर महिला को न्याय दिलाएं। इस मौके पर मंत्री गायत्री प्रसाद के निजी पी.आर.ओ. विजयपाल, लक्ष्मण यादव, रामुझ यादव पूर्व प्रधान इस्माइलपुर , रामदुलार यादव प्रधान मडौली , मुन्ना सिंह, पिन्टू सिंह पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।