लखनऊ (7 फरवरी 2016)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत सरकार से मेरठ, मुरादाबाद एवं फैजाबाद की नागर विमानन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवश्यक निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है ताकि इनका पूरा लाभ प्रदेश की जनता को शीघ्र प्राप्त हो सके।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू को इस सम्बन्ध में लिखे गये एक पत्र में मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया है कि राज्य सरकार प्रदेश में नागर विमानन को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्थापित नागरिक हवाई अड्डों के विकास के लिए आवश्यक भूमि निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती रही है। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से भी हवाई पट्टियों का भी निर्माण कराया गया है।