नई दिल्ली (17 दिसंबर2015)-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और जे. पी. एन. ट्रॉमा सेंटर स्थित रैन बसेरों का दौरा किया। इन रैन बसेरों का संचालन दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी), सशस्त्र सीमा बल और सीआरपीएफ द्वारा किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने दौरे के दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ बातचीत की और उन्हें खाने के पैकेट भी वितरित किये। उन्होंने वहां रहने वाले को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं और देखभाल पर संतोष व्यक्त किया। नड्डा ने अधिकारियों से यहां रहने वालों को सुविधाएं और आराम प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने को कहा है। ‘’