गाजियाबाद/लोनी (11 जून 2016)- लोनी के ट्रॉनिका सिटी में किसान से पांच लाख रुपए लूटने वाले लुटेरों को गाजियाबाद पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वैसे तो हर कामयाबी के पीछे टीम की मेहनत से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन अगर कप्तान की सूझ बूझ भी इसमें शामिल हो तो बात कुछ और ही होती है। कुछ ऐसा ही हुआ गाजियाबाद पुलिस और उसके कप्तान के साथ।
दरअसल 7 जून को एक किसान के साथ पांच लाख की लूट की वारदात के बाद गाजियाबाद पुलिस की साख पर दाग लग गया था। साथ ही नये कप्तान के लिए ये वारदात किसी चुनौती से कम नहीं थी। ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से पांच लाख रुपए निकाल कर ले जा रहे किसान को बदमाशों ने लूट लिया था। इस मामल में थाना ट्रॉनिका सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसलाइन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में एसएसपी एमेनुएल ने बताया कि किसान से हुई इस लूट से पर्दा उठ गया है। पुलिस का दावा है कि उसने इनके कब्जे से लूट के तीन लाख पचास हज़ार रुपए भी बरामद किये हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे और एक मोटरसाइकिल भी बरमाद की है। जबकि इनका एक साथी अभी भी फरार है।
पकड़े आरोपियों में मयंक उर्फ छोटू, राहुल और अमर शामिल हैं।