किरतपुर/बिजनौर(11अगस्त2015)- मुस्लिम समाज में सुधार और दैनिक जीवन के मामलात में इसलाह के अलावा सियासी तौर पर बेदारी के लिए जमीअतुलउलमा हमेशा से कोशिश करती रही है। इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी बिजनौर के कस्बा किरतपुर में एक इसलाही जलसा किया जा रहा है।
12 अगस्त यानि बुधवार को होने वाले इस जलसे का मक़सद शिक्षा, रोज़गार के क्षेत्र और सियासी तौर पर पिछड़ रहे मुस्लिम समाज की भलाई के लिए रास्तों का तलाशना और समाज को जागरुक करना है। किरतपुर की मस्जिद उमर में इशा की नमाज़ के बाद आयोजित किये जा रहे इस जलसे में किरतपुर व दूर दराज से कई आलिम तशरीफ ला रहे हैं। जमीअतुलउलमा बसी किरतपुर की जानिब से जारी एक बयान के मुताबिक़ इस जलसे की सदारत मौलाना अली हसन, सदर जमीअतुल उलमा किरतपुर और निज़ामत मौलाना मुख़्तार अहमद क़ासमी करेंगे।
इसके अलावा मौलाना मुफ़्ती मौ. इसरार क़ासमी, मौलाना क़ारी मौ. फ़ारूक़ मज़हरुल्लाह, क़ारी मौ.शुऐब अवाम को खिताब करेंगे। साथ ही क़ारी अहमद हसन क़ासमी, क़ारी मौ. मेहरबान, डॉ. मौ. यामीन, मौ. शाहिद भी शिरकत करेंगे।