ग़ाज़ियाबाद (18 जुलाई 2017)- कांवर मेले के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और कानून व्यस्था को बनाए रखने के लिए गाजियाबाद पुलिस बेहद मुस्तैद है। गाजियाबाद पुलिस ने कांवरियों को पूरी तरह महफूज़ रखने और जनपद की हर इलाके की काननू व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्यू.आर.टी टीम का गठन किया है।
गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तौमर ने बताया कि एसएसपी गाजियाबाद के निर्देश पर 3 टीमों का गठन किया गया है। एसपी सिटी आकाश तौमर के मुताबिक़ इन टीमों में 2 टीमें एसपी सिटी के और एक टीम एसपी देहात के निर्देशन में काम करेगी। ये सभी टीमें श्रावण शिवरात्रि के मौके पर जिले भर में कावंडियों की मदद और कानून व्यस्था को सुचारु बनाए रखने में मदद करेंगी।
एसपी सिटी आकाश तौमर ने बताया कि पहली क्यू.आर.टी टीम का कार्यक्षेत्र मेरठ तिराहे से लेकर मननधाम और मेरठ तिराहे से कोतवाली तक। दूसरी टीम मेरठ तिराहे से मोहननगर, फरुखनगर, टीला मोड़, सीमापुरी बॉर्डर और लोनी तक और तीसरी क्यू.आर.टी टीम मुरादनगर से मननधाम, पाइपलाइन मोदीनगर तक निगरानी करेगी।