गाजियाबाद (14 जुलाई 2016)- कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन कोई खामी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी की तैयरियों के सिलसिले में .जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने सीडीओ को बतौर नोडल ऑफिसर नामित करते हुए उनका कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ विभिन्न स्थानो से कांवड लेकर जनपद गाजियाबाद से होकर गुज़रेने वाले शिवभक्तों का इंतज़ाम सीडीओ देखेंगे। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कृष्णा करूणेश मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद को सुपर नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ जिलाधिकारी का कहना है कि सीडीओ कृष्णा करूणेश उपरोक्त पर्व के सम्बन्ध में शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात किये गये समस्त मजिस्टेªटो से लगातार समन्वय बनाये रखेगें।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना यदि घटित होती है तो उसका निराकरण तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर किया जाना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने कावड यात्रा को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न मजिस्टेªटों की डयूटी भी लगाई है। उन्होंने पूरे कावड क्षेत्र को 02 जोन व 09 सैक्टरों, में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात किये है। उन्होंने जोनों के लिए अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों को विधिव्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। साथ ही कन्टोªल रूम की स्थापना कर उसमें भी अधिकारियों की डयूटी लगायी गयी है। कन्टोªल रूम का नं0 100 होगा कन्टोªल रूम मेरठ तिराहे पर 24.07.2016 से 01.08. 2016 तक लगातार 24 घन्टे कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि डयूटी पर तैनात समस्त मजिस्ट्रेट गण, प्रशासनिक शिविर/कन्टोªल रूम पर तैनात कावंड यात्रा अवधि में बिना जिलाधिकारी की अनुमित के मुख्यालय नही छोडेगे। तथा वह अपने मो0 टेलिफोन 24 घन्टे ऑन रखेगें।
जिलाधिकारी ने दूधेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में भी मजिस्टेªटों की तैनाती की है। तथा यहां पर मजिस्ट्रेटो की सिफट वाईज 24 जुलाई, की सायः 06.00 बजे से 01 अगस्त, 2016 की डयूटी लगाई है। जो लगातार 24 घन्टे डयूटी चलेगी।