मेरठ(10अगस्त2015)- कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए राज्य सरकार ने पवन हंस कम्पनी से एक हैलीकॉप्टर हॉयर किया ताकि कांवड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने व आतंकी हमलों के मद्देनजर हवाई निगरानी किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पवन हंस कम्पनी से एक हैलीकॉप्टर 10 अगस्त से 12 अगस्त तक के लिये मुहैय्या कराने की बाबत करार किया है, जो परतापुर हवाई पटटी से रोज उड़ान भरेगा। इसकी शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ दिनेश चन्द्र दूबे ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की। कांवड़ मेले व कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में निर्धारित किये गये रूट पुरक़ाज़ी मुजफ्फरनगर से मेरठ व गाजियाबाद तक, पुरामहादेव मंदिर जनपद बागपत से सोनीपत बार्डर तक तथा शामली व कैराना मार्ग पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इसके लिए धर्मेन्द्र सिह एसएसपी गाजियाबाद, मेरठ से वन्दना मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, बागपत से नरेन्द्र प्रताप सिह, पुलिस उपाधीक्षक एवं मुजफ्फरनगर से मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक को जिम्मेदारी सौपी गई है ।
दूसरी ओर हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियो की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक अनुमान के मुताबिक मेरठ मंडल के तमाम जिलों मे लाखों कांवड़िये पहुंच चुके है। जो कि 12 अगस्त शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करेंगे।
great