साहिबाबाद(28जुलाई2015)- पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजली देने का सिलसिला लगाता जारी है।इस बारे में वीरेंद्र यादव एडवोकेट के साहिबाबाद स्थित कार्यालय पर महामहिम भूतपूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए “शोक-सभा” का आयोजन किया गया। शोक-सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट पार्षद नगर निगम गाजियाबाद ने कहा कि देश मे रहने वाले हम जैसे जवानों को पूर्व राष्ट्रपति के साधारण, सरल जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए, एक साधारण परिवार मे जन्मे अब्दुल कलाम ने न केवल भारत देश मे ही, बल्कि पूरे विश्व मे अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा देश का गौरव बढ़ाया। उन्होने कहा कि आप ने देश सेवा मे पूरा जीवन लगा दिया, समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान, महिलाओं की शिक्षा व उनके जीवन स्तर मे सुधार तथा प्रत्येक व्यक्ति को उच्च शिक्षा प्राप्त हो यही आपका विजन रहा। बच्चों व युवा वर्ग के आप प्रेरणा स्रोत रहे तथा देश को विश्व का महानतम देश बनाने के लिए प्रयत्नशील रहे, तथा सम्पूर्ण जीवन कार्य किया। इसके अलावा शोक सभा मे आतंकी हमले मे शहीद हुए एस. पी. स्व. बलजीत सिंह व साथियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक सभा मे प्रमुख रूप से डॉ. सभापति शास्त्री, राम दुलार यादव, अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, देव कर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव एडवोकेट, पं. कृष्ण कुमार दीक्षित, ओम प्रकाश अरोड़ा, अवधेश यादव, सुरेन्द्र यादव, मौ. सलाम, राजीव गर्ग, पं. कन्हैया मिश्र, प्रेमचंद पटेल, मुनीव यादव, हरिशंकर यादव, चौ. के. पी. सिंह, कमल चौधरी, सुरेन्द्र चंदेल, राम पाल त्यागी, धीरेंद्र राय, शिव शंकर शर्मा, राम सेवक यादव, शिवानंद चौबे, अरुण कुमार पटेल, धीरेंद्र यादव, कपिल अग्रवाल, राम प्यारे यादव, सुजय तिवारी, दिनेश तिवारी, अमर बहादुर, हरि कृष्ण, परशुराम थापा, कन्हैया शर्मा आदि ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।